अवनीश त्रिवेदी "अभय" मेरे जीवन मे कुछ कमी है

 अवनीश त्रिवेदी "अभय"


मेरे जीवन मे कुछ कमी है वही तो  तुमको  बता  रहा हूँ।
संग संग रहने की आरजू है अपनी ख्वाहिश जता रहा हूँ।
तुम्हारा जो भी हो फैसला अब वही हमको मंजूर होगा।
बेइंतेहा हैं मोहब्बत तुमसे बस  यही  कर खता रहा  हूँ।


 अवनीश त्रिवेदी "अभय


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511