डा० भारती वर्मा बौड़ाई कविता (कवि!)

डा० भारती वर्मा बौड़ाई


कवि!
———-
कवि!
तुम लिखना 
इसलिए मत छोड़ना 
कि नहीं की किसी ने 
तुम्हारी प्रशंसा,
तुम लिखना 
तब छोड़ना 
जब मन 
लिखने के लिए 
बिलकुल तैयार न हो।
—————————
डा० भारती वर्मा बौड़ाई


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9450433511, 9919256950