धर्म मर्यादा निशा अतुल्य

धर्म मर्यादा
दिनाँक         23/ 1/ 2020


धर्म मर्यादा के प्रतीक श्री राम थे
हर धर्म को निभाने वाले श्री राम थे
लाख संकट आये  संकटों में रखा धैर्य
समाज में एक पत्नी धारी श्री राम थे ।


अधर्म का करने को नाश 
वन को जाने वाले श्री राम थे।


पिता के दिये वचन को 
निभाने वाले श्री  राम थे ।


नवदा भक्ति का दिया ज्ञान 
शबरी के जूठे बेर खाने वाले श्री राम थे।


जात पात का भेद मिटाया
निषाद राज को गले लगाने वाले श्री राम थे।


हुआ अत्याचार अहिल्या पर जब
अहिल्या को जिसने तारा वो श्री राम थे।


स्वर्णमृग की बता के इच्छा सीता ने
पुरुषोत्तम बनाने को कदम उठाया जिनके लिए सीता ने वो श्री राम थे ।


धर्म के खातिर त्यागा भार्या को
फिर भी रही साथ सदा वो,ऐसे श्री राम थे ।


सीखें हम मर्यादा धर्म की 
धर्म मर्यादा बताने वाले श्री राम थे।


निशा"अतुल्य"


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511