-कबीर ऋषि “सिद्धार्थी”
कविता
नहीं हूँ मैं
आसमानी झुंड में उड़ जाए वो परिंदा नहीं हूँ मैं
हर पेड़ों पर ठहर जाए जो वो परिंदा नहीं हूं मैं
मैं अकेले पेड़ के साथ जलने का हुनर रखता हूँ
मुसीबत में साथ छोड़ जाए वो परिंदा नहीं हूँ मैं
-कबीर ऋषि “सिद्धार्थी”
सम्पर्क सूत्र-9415911010
पता-बांसी सिद्धार्थनगर,उत्तरप्रदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9450433511, 9919256950