कुमुद श्रीवास्तव वर्मा.. गीत नैन नयन ने नयनसे कही

 


कुमुद श्रीवास्तव वर्मा..


गीत
नैन
नयन ने नयनसे कही, नयनन की बतियाँ ,
जब से हैँनैन मिले , कटे नही रतियाँ,


नैना अब तरसते हैं ,नेह सँग बरसते हैँ,
नयनन में आस जागी ,प्रेम धुन अँग लागी ,


अब तो आओ साँवरे ,नैन हुये बाँवरे ,
अँसुवन की धारा बहे,नयन की राह रे ,


अब जो ना आये प्रिय ,नैन हठ ले लेँगे,
व्याकुल हो नयन मोरे,पलके न खोलेँगे ,


नयनोँ संग नयनोँ नेँ ,हठ ये लगाई है ,
आन मिलो  प्रियतम जी ,बैरी जुदाई है ,


नृत्य करे नयना मोरे ,शुभ घड़ी आई है ,
प्रिय के आने की खबर , अब बहार छाई है ,


कुमुद श्रीवास्तव वर्मा..


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...