ममता कानुनगो इंदौर मध्यप्रदेश विधा:तांका विषय:बसंत

ममता कानुनगो इंदौर मध्यप्रदेश


विधा:तांका
मापनी:५+७+५+७+७
विषय:बसंत
मनभावन,
सुखद सुहावन,
शीत पवन,
महका उपवन,
वो आ गया बसंत।
*****************
कुके कोयल,
अंबुआ डाली पर,
गूंजे भ्रमर,
पुष्प क्यारी पर,
लो छा रहा बसंत।
****************
पीत वर्णिका,
चुनर ओढ़ धरा,
मात शारदे,
दे आशीष विद्या का,
धन्य हो ये जीवन।
****************
ममता कानुनगो इंदौर मध्यप्रदेश


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...