निशा अतुल्य कविता सपना ,सपनों में रंग भरो 

निशा अतुल्य


सपना
दिनाँक      21/ 1/ 2020



सपनों में रंग भरो 
आगे बस आगे बढ़ो
काम कुछ ऐसा करो
नाम कर जाइये ।


चेहरा न याद रहे
याद व्यवहार करें
रहना सरल सदा
याद सदा आइये ।


मात पिता का वंदन
प्रभुवर का नमन 
जिस घर होय सदा
उस घर जाइये।


संस्कार पोषित करो
निर्मल बच्चों को करो 
बनेगा महान देश
ऐसे गुण गाइये।


स्वरचित 
निशा"अतुल्य"


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9450433511, 9919256950