प्रतिभा गुप्ता आलमबाग,लखनऊ माँ  तुम्हारी  वंदना  करती  रहूँ।

 


प्रतिभा गुप्ता
आलमबाग,लखनऊ
माँ  तुम्हारी  वंदना  करती  रहूँ।
काव्य की मैं साधना करती रहूँ।
************
धूप,दीपक और रोली, पुष्प से,
हो मगन मैं अर्चना करती  रहूँ।
***********
है तिमिर घनघोर माँ आलोक दो,
हो निडर मैं सामना करती रहूँ।
***********
श्रेष्ठ भावों से सजी हो गीतिका,
मैं कलम से सर्जना करती रहूँ।
***********
मन कभी ना चूर हो अभिमान में,
सिर झुकाकर प्रार्थना करती रहूँ।
********
अनवरत प्रतिभा चले यूँ लेखनी,
व्यक्त अपनी भावना करती रहूँ।
**********
प्रतिभा गुप्ता
आलमबाग,लखनऊ


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511