राम शर्मा परिंदा मनावर ज़िला धार मप्र

 
राम शर्मा परिंदा
मनावर ज़िला धार मप्र


मत सोचो आराम आएगा
सर्दी गई तो  घाम आएगा


शांति से परहेज़ किया तो
विश्व  में कोहराम आएगा


रावण सा जीवन बिताया
और सोचते  राम आएगा


आज दुकानें जद में आई
कल तेरा  गोदाम आएगा


आज असत्य के भाव बढ़े
सत्य का भी दाम आएगा


वश में होते दंड के दम पे
कैसे कह दे साम आएगा


ये आखिरी सूची  नहीं  है
'परिंदा' तेरा नाम आएगा


( घाम -धूप , साम-शांति )
मत सोचो
========
मत सोचो आराम आएगा
सर्दी गई तो  घाम आएगा


शांति से परहेज़ किया तो
विश्व  में कोहराम आएगा


रावण सा जीवन बिताया
और सोचते  राम आएगा


आज दुकानें जद में आई
कल तेरा  गोदाम आएगा


आज असत्य के भाव बढ़े
सत्य का भी दाम आएगा


वश में होते दंड के दम पे
कैसे कह दे साम आएगा


ये आखिरी सूची  नहीं  है
'परिंदा' तेरा नाम आएगा


( घाम -धूप , साम-शांति )
राम शर्मा परिंदा
मनावर ज़िला धार मप्र
मो 7869196304
मो 7869196304


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...