शाश्वत" अभिषेक मिश्र ,पटना , लखीमपुर - खीरी ,उ०प्र०
हिन्दुस्तान के अमर क्रान्तिकारी नेता शब्द की सार्थकता को सिद्धि प्रदान करने वाले युवाओं के प्रेरक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्मदिवस की अशेष शुभकामनाओं के साथ ....
*******"""""""*******
देश के युवाओं को नवीन क्रान्ति लाने हेतु ,
जय - हिन्द जैसे उद्घोष की जरूरत है ,
भ्रष्ट कूटनीतियों का नाश हो सके समूल ,
भय काँप जाये ऐसे रोष की जरूरत है ,
आरती उतारे शारदा की क्रूर काल तक -
चढ़ हिमकूट ऐसे जोश की जरूरत है ,
आज फिर भारती का मान रखने के लिए ,
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जरूरत है ,
~~ "शाश्वत" अभिषेक मिश्र ,पटना , लखीमपुर - खीरी ,उ०प्र० .
स्वरदूत -- 9506997801
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511