अतिवीर जैन पराग  मेरठ

सभी को नमन,गुजारिश


गुजारिश :-
गुजारिश है कि मत,
वतन को जलाओ यारो.
मत झुठ दर झुठ बोलो,
मासूमों को भडकाओ यारो.


गुजारिश है कि मत,
हिंसा को भडकाओ यारो,
मत पत्थर,एसिडबॉम्ब,
गोलियाँ,बरसायों यारो.


गुजारिश है कि मत,
बेगुनाहों कि  
लाशें बिछाओ यारो.
मत अपनी गंदी राजनीति,
लाशों पे चमकाओ यारो.


गुजारिश है कि मत,
अपना देशधर्म भूल,
राजधर्म याद दिलाओ यारो 
प्यार से रहने दो,मत 
जनता को भडकाओ यारो.


स्वरचित,
अतिवीर जैन पराग 
मेरठ


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511