*बनो तुम मानव बस ये एक*
*ख्वाब चाहिए।मुक्तक।*
प्रभु ने दिया है जीवन
उसको जवाब चाहिए।
तेरे भीतर छिपा यह
नकली रुआब चाहिए।।
ईश्वर ने बनाई तेरी मूरत
किसी सरोकार के लिए।
उसको तुझमें एक अच्छा
इंसान नायाब चाहिए।।
*रचयिता।एस के कपूर श्री*
*हंस।बरेली।*
मो। 9897071046
8218685464
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9450433511, 9919256950