कालिका प्रसाद सेमवाल


हमारे राम
*********
जन जन  के नायक है 
हमारे राम
दीन दुखियों के तारक है
हमारे राम
सबके कल्याण कर्ता है
हमारे राम
सब को सद् बुद्धि देते है
हमारे राम
सब के दुखहर्ता है
हमारे राम
********************
कालिका प्रसाद सेमवाल


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511