कुमुद श्रीवास्तव वर्मा

प्रातः वंदन🙏🙏
🌹🌹🌹🌹
सूना पड़ा है ,गोकुल कान्हा 
दरस दिखानें आजा🌹


जमुनातट पर बाट जोहे
राधा 🌹
गिरिधर ,धुन बंसुरी की सुना जा
🌹


मोहन तेरी मुरली धुन सुन 
मोहित गोपी ग्वाल,🌹


नाग नथैईया,धेनु चरईया
अब तो आओ नंदलाल🌹


कुमुद श्रीवास्तव वर्मा🌹🌹


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9450433511, 9919256950