नूतन लाल साहू

अन्तिम सत्य
स्वीकार करो,प्रभु की सत्ता को
मानव तू, सर्वशक्तिमान नहीं है
सदा करो,भक्ति प्रभु की
धुन में हो जा,मतवाला
मस्त हुये,प्रहलाद को देखो
खंभे में ईश्वर को दिखा डाला
स्वीकार करो प्रभु की सत्ता को
मानव तू,सर्वशक्तिमान नहीं है
समझा मन को,मीठा बोल
वाणी का, बाण बहुत बुरा है
दीनानाथ दयानिधि स्वामी
भक्तो का दुख़, हर लेता है
स्वीकार करो प्रभु की सत्ता को
मानव तू,सर्वशक्तिमान नहीं है
मस्त हुए तुलसी को देखो
रामायण को,रच डाला
मस्त हुए हनुमान को देखो
उर में राम को,दिखा डाला
स्वीकार करो,प्रभु की सत्ता को
मानव तू सर्वशक्तिमान नहीं है
अति दुर्लभ,मानव तन पाकर
खो मत जाना, स्वारथ के संसार में
प्यारे प्रभु से,यदि प्रीति करे तो
हो जायेगा, भव सागर पार
स्वीकार करो,प्रभु की सत्ता को
मानव तू,सर्वशक्तिमान नहीं है
जगत में जीवन है, दिन चार
सुमिरन कर ले,हरिनाम
सत्य धर्म से करो कमाई
तेरा होगा,सूखी संसार
स्वीकार करो प्रभु की सत्ता को
मानव तू,सर्वशक्तिमान नहीं है
नूतन लाल साहू


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...