पी एस ताल
जाने दो ना*
नैनों के इशारों में जो होता है हो जाने
दो ना,,
प्यार हुआ है तो प्यार, हो जाने दो ना।
मोहब्बत की महफ़िल सजी हो तो ,
गुलाबी होठों की कलियों को प्रफुलित
हो जाने दो ना।
दुःखों के पतझड़ अश्कों से बह रहे तो
बहते अश्कों से अलग हो जाने दो ना।
दो दिलों के हरे- भरे सबंधो में प्रीत की
ओस बूंदे अंकुरित हो तो हो जाने दो ना।
यादों की खिड़कियों से ताजी- ताजी
हवाओं के झकोरे आए तो आ जाने दो
ना।
*✒पी एस ताल*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9450433511, 9919256950