सत्य प्रकाश पाण्डेय

मनमोहन हे मेरे मितवा
चुरा लियो मनवा मेरों
बनी माधुरी माधव तेरी
अब मन रहों न मेरों


तुम शक्ति प्रकृति मैं तेरी
राधे तुमसे ही परिपूर्ण
जगत नियन्ता गिरिधारी
तुम बिन राधे नहीं पूर्ण


गो लोक या धरा लोक
मैं बिन पानी की मीन
जगजननी तव शक्ति से
है तुम बिन राधा दीन


हे मुरलीधर तेरी मुरली नें
मोह लीनों चित्त हमारों
मुरली तौ देओं हमें कृष्णा
और हमें आप संभारों।


युगलरूपाय नमो नमः🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...