अनन्तराम चौबे अनन्त            जबलपुर म प्र

         जल ही जीवन है


पेड़ पौधे इन्सान सभी का
जल से ही सबका जीवन है ।
पशु पक्षी हो या हो जानवर
जल के बिना नही जीवन है ।


जल के बिना प्यास नहीं बुझती
पानी बिन कोई फसल न ऊगती ।
पेड़ पौधे  हर जगह है ऊगते
जल के बिना न जीवित रहते ।


घर में जब कोई मेहमानआता है
पानी देकर ही स्वागत करते हैं ।
मेहमान को पानी मिले न पीने
जाने पर उन घर वालो को कोसते हैं ।


पानी की बूंद की कीमत समझो
चिड़ियाँ पानी बूंद बूंद पीती है 
एक एक बूंद पानी पीकर ही
वह अपनी प्यास बुझाती है ।


पानी की कीमत को समझो
वेबजह  रोड़ पर नहीं बहाओ ।
जिसको पानी नही मिलता है
कैसे वो  प्यास बुझाता है  ।


एक समय जब नल नही आते
घर में हाहाकार मच जाता है ।
पानी पीने जब नही मिलता है
पानी का मोल समझ आता है ।


जल से ही सबका जीवन है
जल की कीमत को पहचानों ।
जल के बिना न भोजन बनता है
जल से ही सबका जीवन चलता है ।


      अनन्तराम चौबे अनन्त
           जबलपुर म प्र
        9770499027
       


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9450433511, 9919256950