आभा दवे*

सभी को मेरा सादर नमस्कार🙏🙏


सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूँ🙏🙏



हाइकु- करोना वायरस पर
---------------------------------


1)  पवन चले
लिए करोना संग
डरे सभी ही ।


2) मुक्त जीवन
भय के साए छुपा
साँसे ले रहा ।


3) प्रकृति कहे
न करो खिलवाड़ 
 प्रभु से डरो ।



4) फैलता रोग
   अपनो से बचते
    फिरते लोग ।


5)विकट स्थिति
 द्वार बंद सभी के
  पुकारें किसे ?


6)जीवन दीप
  जलता रहे सदा
   सभी का यहाँ ।


7) जीवन आस
    बस उसी के पास 
    वह है प्रभु ।



*आभा दवे*


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511