आशा जाकड़

मन्दिरों में हो रही जय- जयकार
प्रभुजी सुन लो भक्तों की पुकार।।


कोरोना का आया वायरस बुखार
पूरे संसार में मच रहा है हाहाकार।
हाथ धोओ, हाथ जोड़ो अपनाओ
हमारी भारतीयता के हैं ये संस्कार
इससे ही  होगा जगती का उद्धार।
प्रभुजी सुनलो  भक्तों की पुकार।।


स्कूल - कालेज सब  बन्द होगए
खेल के मैदान भी अब सूने होगए 
बाजार- आफिस तक बन्द  होगए
अपने ही घर में सब कैद से होगए
माताओं का बढ़ा कार्य - आकार।
प्रभुजी सुनलो भक्तों की पुकार ।।


गरीबों की छिन गई रोजी और रोटी
जरूरी काम की होरही बहुत खोटी
मांसाहारी अब  शाकाहारी बन गए
जानवरों की नहीं खायेंगे अब बोटी
कैसे चलायेंगे  अपना घर -परिवार।
प्रभु जी सुनलो भक्तों की  पुकार।।


 आशा जाकड़
9754969496


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...