शहीदी दिवस पर आप सभी के श्री चरणों में उन अमर बलिदानियों के सम्मान में विनम्र श्रंद्धांजलि---💐💐💐
जवानी जिंदगी बलिदान कर्ता को नमन लाखों।
किया स्वीकार हंस कर मौत को उनको नमन लाखों।।
बदौलत आज हिंदुस्तान में"आजाद" हम जिनकी,
नयन में नीर भर नीरज नमन करते उन्हें लाखों।।
जो मर कर हो गए जिंदा उन्हें आजाद कहते है।
फिंरँगी ख़ौफ़ खाते थे उन्हें आजाद कहते है।
बदन अपना नही छूने दिया पिस्तौल से अपनी,
शहादत की कथा लिख्खी उन्हें आजाद कहते है।
आशुकवि नीरज अवस्थी 9919256950
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9450433511, 9919256950