अवनीश त्रिवेदी "अभय"

एक श्रृंगारिक घनाक्षरी 


पिछले बरस तूने, जो होली  में भिगोई थी,
मेरी  वो  चुनर देखो, अभी भी ग़ुलाबी हैं।
घर  आँगन  महके, साथ  जब  भी होते हैं,
फूल  कली  बहारे  भी, लगती  शबाबी हैं।
बंद  अधरों  से  आप, सब  कुछ  कह देते,
हिय  प्रिय  लगते  हो,  नयना  शराबी   हैं।
आपके बिना दिल को, चैन नही मिलता हैं,
प्यार वफ़ा वाली बातें, हो गयी किताबी हैं।


अवनीश त्रिवेदी "अभय"


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511