डॉ.प्रेमलता त्रिपाठी लखनऊ

मुक्तक-1/2
प्रखर पुंज ये  दिव्य अनल से,यज्ञ सुहाता है ।
यजन धूम हो शुद्ध सात्विक,मन महकाता है ।
कुटिल एक ही चिंगारी कब,शोला बन जाये ,
मत भड़काओ अंतस में जो, राख  बनाता है ।


नेह  प्रेम  के  रिश्ते जो हैं,सदा  निभाता चल ।
आपस में मतभेद क्लेष हो,उसे मिटाता चल ।
चहुंँ ओर सजी वासंती ये, सरसे  फागुन  में,   
झूम उठी मादक अमराई,  मन तू गाता चल ।
                              डॉ.प्रेमलता त्रिपाठी


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...