"श्री सरस्वती अर्चनामृतम"
संकट की इस घड़ी को काटो माँश्री आज।
स्वस्थ करो वातवरण हो पवित्र का राज।।
अति संकट में सारे मानव।चढ़ा हुआ कोरोना दानव।।
अति बलशाली बहुत भयानक।किया आक्रमण आज अचानक।।
आक्रमण करता बढ़त निरन्तर।लगातार फैलता भयंकर।।
अलग-थलग पड़ गया मनुज है।गुर्राता चढ़ रहा दनुज है।।
मृत्यु खड़ी आसन्न दिखती।विष-कन्या बलवती पड़ती।।
पटक रही है कमजोरों को।भाग रहे सब स्वयं घरों को।।
इस दुर्दिन को शीघ्र मिटाओ।पावनता का मंत्र सिखाओ।।
पुस्तक ले हुंकार भरो माँ।कोरोना पर वार करो माँ।।
वीणा की झंकार भरो माँ।विषधर पर अब प्रहार करो माँ।।
बैठ हंस कोरोना काटो।इस दानव की गर्दन छांटो।।
भय से मुक्त करो मानव को।निर्विकार कर दो इस जग को।।
फूले फले सकल यह जगती।सुन्दर साफ बने यह धरती।।
रहें प्रसन्न सभी मनुज रहे स्वस्थ संसार।
माँ दयालु की पा कृपा सुखी रहे परिवार।।
नमस्ते हरिहरपुर से---डॉ०रामबली मिश्र हरिहरपुरी।
9838453801
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511