एस के कपूर* *श्री हंस।बरेली

*विश्व्यापी महामारी*
*कॅरोना(हाइकु)*


तुम डरो ना
नमस्ते को करो हाँ
ऐसे बचना


यह कॅरोना
बचाव ही तरीका
हाथ का धोना


एक ही टास्क
बाहर  निकलें  तो
लगा हो मास्क


सात्विक खाना
शुद्ध हो शाकाहारी
माँस कहो ना


ये महामारी 
मिल कर लड़ना
बीमारी हारी


छींक से दूर
दूरी एक मीटर
रखो जरूर


भीड़भाड़ न
घर से बाहर  तो
मत ही जाना


*रचयिता।एस के कपूर*
*श्री हंस।बरेली।*
मो    9897071046
        8218685464


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511