गनेश रॉय "रावण" भगवानपाली,मस्तूरी, बिलासपुर, छत्तीसगढ़

"गुमनाम शहर में"
""""""""""""""""""""""""
गुमनाम शहर में
कुछ सपने लेकर आया हूँ
अपने नही है यहाँ
मैं अपने ढूँढने आया हूँ


चारो तरफ खामोशी है
तूफानों का बसेरा है
रख कलेजा ख़ंजर में
मैं हिम्मत जुटाने आया हूँ


लोग परेशान है
हर द्वार पे सन्नाटा है
चारो तरफ है गम के बादल
ऐसे मे मुश्कान ढूँढने आया हूँ
गुमनाम शहर में
कुछ सपने लेकर आया हूँ ।।


गनेश रॉय "रावण"
भगवानपाली,मस्तूरी, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
9772727002
©®


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...