ग़ज़ल ( हिंदी) ( कोरोना)
--------------------------------
पड़ौसी चीन से फैला ये विष कण नाम कोरोना ।
मुझे जैविक लड़ाई का दिखे आयाम कोरोना ।
इशारों में हमें यह दे रहा पैगाम कोरोना ।
नमस्ते ही करेगी देश में नाकाम कोरोना ।
हमारी जीत पक्की है रखेंगे सावधानी यदि ,
नहीं तो सिर मुड़ा देगा बड़ा हज्जाम कोरोना ।
जरूरी है सभी को हाथ धोना गर्म पानी से ,
नहीं तो जिंदगी का मौत में अंजाम कोरोना ।
नमाजें भी अभी कुछ रोज सजदा हों अकेले में ,
नहीं तो कौम को कर जायगा नीलाम कोरोना ।
पुजारी जी अभी भगवान को आराम करने दो ,
अयोध्या और काशी में न हो कुहराम कोरोना ।
घरों में नित हवन की अब पुरानी आदतें डालो ,
कपूरी गंध से होता सदा गुमनाम कोरोना ।
बचो जितना बचा जाये मगर डरना नहीं यारो ,
हकीकत है शराबी से डरे गुलफाम कोरोना ।
हमारी वेद परिपाटी दिखाये राह दुनियां को ,
जहां लिखता ग़ज़ल"हलधर"करे क्या काम कोरोना ।।
हलधर-9897346173
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511