हलधर

आज के हालात पर -छंद 
-----------------------------


घर बैठना ही काम ,युद्ध के समान भाई ,
काल की गति को आप ,ठीक ठीक जान लो ।


देव और दानवों में , जंग सी छिड़ी है आज ,
कोरोना को दानवों का, सेनापति मान लो ।।


जलती चितायें ये ,गवाही दे रही हैं रोज ,
फ्रांस ,रोम ,इटली की , हालत से ज्ञान लो ।


खुद की सुरक्षा को ही ,भारती की रक्षा मान ,
रोग की गंभीरता का , मूल पहचान लो ।।


हलधर -9897346173


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511