कालिका प्रसाद सेमवाल मानस सदन अपर बाजार रूद्रप्रयाग उत्तराखंड

अपना मुझे बना लो राम
🌷🥀🌻🎋🎍🌹🍁
मर्यादा पुरुषोत्तम राम तुम ही हो,
जन, जन के तुम प्राणाधार,
युगों युगों से अखिल विश्व के,
तुम ही हो संचालन राम।
श्री हनुमान जी परम कृतार्थ हो गये,
नाथ तुम्हारी सेवा कर,
सब पूजन अर्चन करने को,
रहते है तत्पर सुर नर मुनि जन।
होगा तभी सार्थक नर तन,
जब मुझको अपना बना लो राम,
करता हूं सर्वस्व समर्पित,
अपना मुझे बना लो राम।
********************
कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रूद्रप्रयाग उत्तराखंड


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511