(मनहरण घनाक्षरी)
🔅🔅🔅
डॉक्टर है भगवान,
बनों तुम बलवान,
तभी होगा बेड़ापार,
समझ दिखाओ ना।१।
🔅
अगर हो सर्दी खांसी,
अस्पताल जाओ वासी,
रखो नित सावधानी,
बाय बाय कहोना।२।
🔅
जाग चुकी सरकारें,
बंद हो धार्मिक स्थलें,
बंद है कॉलेज-स्कूलें,
पग नही धरोना।३।
🔅
कोरोना से न डरिये,
शंका आप न पालिये,
भागेगा ये दूर देश,
तुम नही डरोना।४।
🔅सरकार के निर्देशों
का पालन कीजिये🔅
*******
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511