निशा"अतुल्य"

बालगीत
23.3.2020


चलो चुन्नू हाथ धो ओ
आँख नाक मत छुओ
होगा नुकसान बड़ा
बात तुम मान जाओ


विषाणु है ये भयंकर
जिसे कहते हैं कोरोना
इसे मिल कर हराना
जिम्मेदारी ये निभाओ


आओ चुन्नू घर मे रहो
इधर उधर नही घूमों
तुम अच्छे बच्चें बनो
सबको ये समझाओ।


टूटेगी ये चेन तभी
नही मिलेगा मानव जब कोई 
बच कर होगा रहना
कोरोना को होगा हराना ।


चलो चुन्नू घर में रहो
घर के ही खेल खेलो
बचपन मेरा लौट आया
मस्ती करते देख तुम्हे 
आज मन मेरा हर्षाया ।


स्वरचित
निशा"अतुल्य"


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511