निशा"अतुल्य"

हाइकु
26.3.2020


दुर्गा पूजा 


विरोधाभास
करते देवी पूजा
क्यों मारे कन्या ।


भूर्ण की हत्या
करते जान कन्या
भ्रमित मति ।


देवी दो ज्ञान
करें सब विचार
होय उद्धार ।


समझ जाओ
बंद हो जीव हत्या
आया कोरोना ।


साफ सफाई
विचारों की जरूरी
नवरात्रि में ।


दोगे अगर
बेटियों को सम्मान
पाओगे मान ।


पूजा देवी की 
सार्थक नवरात्रि 
जब हो बेटी ।


स्वरचित
निशा"अतुल्य"


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511