सुनील कुमार गुप्ता

कविता:-
       *"कहाँ-नहीं हो?"*
"नित दिन भजता रहा तुमको ,
प्रभु जन जन कण कण में-
कहाँ -नही हो प्रभु?
ढूँढ़ता रहा तुम्हें प्रभु पल पल,
मंदिर मस्ज़िद गुरूद्वारें में-
कहीं न मिले तुम प्रभु।
जपता रहा तुमको मन से,
 करता रहा सद्कर्म-
अर्धनिंद्रा में देखा संग हो प्रभु।
ढूँढ़ता रहा जग में तुमको प्रभु,
अब सोचता हूँ -
कहाँ- नहीं हो प्रभु तुम?
जन जन में कण कण में,
समाये प्रभु-
कहाँ-नहीं हो तुम?
ःःः          सुनील कुमार गुप्ता
       19-03-2020


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...