सुनीता असीम

सभी की फिक्र वाला आदमी हूँ।
न मतलब से भरा सा आदमी हूँ। 
***
नहीं रुतबा मेरा तुम तौलना बस।
बड़ा सीधा व  सच्चा आदमी हूँ।
***
कोई भी है नहीं मेरा जहाँ में।
रहा इससे मैं तन्हा आदमी हूँ।
***
मुहब्बत ही रहे मिट्टी में जिसकी।
मैं ऐसे इक वतन का आदमी हूँ।
***
यकीं मुझको नहीं है तोड़ने में।
मैं रिश्ते बस बनाता आदमी हूँ।
***
सुनीता असीम
20/3/2020


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511