डॉ०रामबली मिश्र हरिहरपुरी

"समर्पण"


बिना भाव के नहीं समर्पण
बिना मंत्र कैसे हो तर्पण ?
मन का नियमित शुद्धिकरण हो
सुन्दर मन बिन नहिं उत्कर्षण।


चलना सीखो सुन्दर बनकर
रहना सीखो मानव बनकर
गन्दे भावों में क्या जीना ?
कहना सीखो गुरुतर बनकर।


देना सीखो दानी बनकर
कर सम्मान सम्मानी बनकर
करो अपेक्षा कभी न मित्रों
जीना सीखो ज्ञानी बनकर।


सहज समर्पण मूल्यवान है
जग प्रेमी ही ज्ञानवान है
सकल वंधनों की दूरी पर-
खड़ा निराला आत्मज्ञान है।


खुद को खो कर बनत समर्पण
परहित में है शिव-आकर्षण
सकल लोक के आत्मसात से
उठता उर में ज्वार सहर्षण।


रचनाकार:डॉ०रामबली मिश्र हरिहरपुरी
9838453801


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...