श्रीमती ममता वैरागी तिरला धार

बच्चो के घर रहने पर ना बढने दे तनाव।
फिर ऊन्हे कागज से बनाते सिखाए नाव।
एक टब मे डालकर चलाए उसे।
फिर कापी पेन.से चित्र बनवाए।
थोडी देर ऊनके साथ बैठकर खेले।
और सबके सब मिलकर बनाए मेले।
छुपाछाई खेल खेल मे बढाए घर मे मेल।
और कही चूटकूलो से.हंसाकर फूलाए पेट।
गाना टेप मे लगाकर नृत्य करे बच्चे।
फिर खूद बडे भी करे, यही है सच्चे।
जिंदगी मे देर तक सोने मत देना।
थोडा ऐसे थका देना ,जल्दी वे सो जाए।
और जल्दी ऊठाकर उनको काम पर भी लगाए।
भाई बहन झगडे ना इसका रखना ध्यान।
अगर झगडा होता है। अब समझाना तुम्हारा काम।
और किताबो की बाते.भी ज्ञान, 
बताना कहानी से।
देखो हंसकर सुन रही चुप बैठी रानी से।
यही उतम होगा जब बच्चे बोर ना होगे।
और झूमाझुमी ना करके पाठ शाला सा रहेगे।
श्रीमती ममता वैरागी तिरला धार


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...