विनय साग़र जायसवाल

ग़ज़ल


जुस्तजू -ऐ-शौक लेकर दर ब दर फिरता रहा
मैं हथेली पर लिए ख़ून-ऐ -जिगर फिरता रहा 


यह मेरे अश्आर मेरी फ़िक्र की परवाज़ थी
मुद्दतों अखबार की बनकर ख़बर फिरता रहा 


जाने किस किस को थीं मेरे नाम में दिलचस्पियाँ
मेरे नक़्श-ऐ-पा लिये हर इक बशर फिरता रहा


हुस्न ने महफ़िल में आकर  क्या  दिये मुझको गुलाब
सबकी आँखों में मेरा ज़ौक़-ऐ-हुनर फिरता रहा


तंग नज़रों की सियासत ने किया रुसवा मगर
अंजुमन दर अंजुमन मैं बेख़बर फिरता रहा


सिर्फ़ तेरी याद तेरी आरज़ू होंठो पे थी
सारी दुनिया भूलकर शाम-ओ-सहर फिरता रहा 


जाने कितनी फूल सी आँखें मेरे चेहरे पे थीं
मैं दयार-ऐ-तशनगी में चश्मे-तर फिरता रहा


यह थी मेरे प्यार के अंदाज़ की *साग़र* कशिश 
मेरी यादों में मगन वो उम्र भर फिरता रहा 


🖋विनय साग़र जायसवाल


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...