डॉ रश्मि शुक्ला प्रयागराज         

🌹🌹 जीवन अनमोल🌹🌹


 


सर्वभवन्तु सुखिन:सर्व सन्तु निरामया:


 


काम काज को अब सुरु करना है ,


हम सबको घर से निकालना है ।


सबको ये वादा निभाना है ,


कोरोना को दूर भागना है ।


ये आपदा को मिलकर हारना है,


पूरे भारत को निरोग रखना है ।


जन जन को रास्ट्रीय धर्म निभाना है,


देश के विकास में आगे आना है ।


घर घर ये अलख जगाना है,


पूरे भारत को विश्व गुरु बनाना है ।


वायरस ये बड़ा दुशमन है हमारा,


गोली बारूद से नही मरने वाला।


समाजिक दुरी से इसको भगाना है ,


संक्रमण की चेन बनने नही देना है ।


अफवाहो को नहीं फेलाना है ,


पूरे भारत को स्वस्थ रखना है ।


जीवन बड़ा अनमोल हमारा है,


जान बूझ कर ना सबको गवाना है ।


अंध विश्वासों से सबको बचना है,


महामारी से देश को उबरना है ।


मास्क पहनकर बाहर निकलना है,


 गाईड लाईन का पालन करना है ।


सबको विजय को प्राप्त करना है,


 मानवता को अब साथ लेना है ।


 


         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511