डॉ सुषमा सिंह कानपुर

*बाल गीत*


जब से यह कोरोना आया।


सारा जग है चक्कर खाया।


सबका बहुत बुरा है हाल।


सबके मन मे कई सवाल।


इसकी कोई नहीं दवाई।


बोल रहा था मुन्ना भाई।


घर में रक्खो सदा डेटॉल।


यह करता है खूब कमाल।


पानी मे फिटकरी घुला दो।


फिर उसमें डेटॉल मिला दो।


इसको इक बोतल में भरलो।


घर को सैनीटाइज करलो।


हाथों को धोकर कई बार।


बीमारी से पाओ पार।


रक्खो नहीं किसी से दूरी।


पर दो फुट डिस्टेंस जरूरी।


मुँह पर अपने मास्क लगाओ।


कोरोना को दूर भगाओ।


@


डॉ सुषमा सिंह


कानपुर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511