प्रिया चारण उदयपुर राजस्थान

शहादत को सम्मान


 


शहादत को सम्मान मिलना चाहिए।


अमर जवानों की चिताओ को जय जयकार मिलना चाहिए।


शहीदो की पत्नियों को


अमर सिंदूर का सौभाग्य मिलना चाहिए।


शहीदो के परिवार को 


नेताओ जितना अधिकार मिलना चाहिए।


शहीदो के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का ज्ञान मिलना चाहिए


शहादत को सम्मान मिलना चाहिए।


सुहागन के लाल जोड़े को सफेद करने के हौसले को आत्मनिर्भरता का ईनाम मिलना चाहिए।


माँ की कोख़ सुनी कर भारत माँ की गोद में अमर नींद सो जाने वाले को , अमरता का निशान मिलना चाहिए


शहादत को सम्मान मिलना चाहिए।


शहीद के परिवार को जिंदगी गुजरने का राशन ता उम्र मिलना चाहिए।


शहीद के बच्चो की छोटी सी जरूरतों का भी सरकार को खयाल रखना चाहिए।


शहादत को सम्मान मिलना चाहिए।


शहादत के बाद भी अमर दीप दिलो में जलने चाहिए ।


शहीद के परिवार को भी अपने बलिदान का ईनाम मिलना चाहिए ।


 


प्रिया चारण


उदयपुर राजस्थान


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511