शिवानंद चौबे जौनपुर

बारहिं बार बयारि झकोरत दीपक त्यागत न जलना रे।


सूरज चाँद निरन्तर धावत त्यागत न गति न चलना रे।


शूर की चाह पड़े पग पाछ न कायर चाह रही छलना रे।


अंकुर फोरि पहार कढ़ें अस पूत के पाँव दिखें पलना रे।।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511