सुषमा दीक्षित शुक्ला

*एक खूबसूरत कहानी"


 


जाड़ों की गुनगुनी धूप जैसा ,


इस बेगानी सी दुनियां में ,


तुम्हारा वो अपनापन ।


 


यादों के गलीचे पर खड़े होकर ,


तुम्हारा रूठना मुस्कुराना ।


तुम्हें बस महसूस करना ,


 


सुनो!अब यही सुकून है मेरा ।


हमारे हर तरफ है जो ये ,


तुम्हारे प्यार का अनन्त पहरा ।


 


फिर किसी रोज लिखनी है,


अब एक अपनी कहानी ,


जिसके तुम राजा मैं रानी ।


 


जीवन मरण के फेर से दूर ,


उस कोरे अनन्त क्षितिज पर ,


तुमसे मिलना होगा अब मुझे ,


कभी भी जुदा न होने के लिए ,


 


फिर सदियों तलक 


याद रखी जायेगी,


एक खूबसूरत कहानी ,


जिसके तुम राजा मैं रानी ।


 


   -


- राजाजीपुरम , लखनऊ,


---


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511