भरत नायक "बाबूजी" लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)

*"जाना होगा छोड़"*


(कुण्डलिया छंद)


°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°


●आया जो संसार में, जाना निश्चित जान।


मेहमान सब हैं यहाँ, चार दिनों का मान।।


चार दिनों का मान, गर्व कर मत इठलाना।


जिसका जैसा कर्म, सभी को है फल पाना।।


कह नायक करजोरि, जोड़ लो जितनी माया।


जाना होगा छोड़, यहाँ जो भी है आया।।


°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°


भरत नायक "बाबूजी"


लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)


°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511