अवनीश त्रिवेदी 'अभय

मत्तगयंद सवैया


 


प्रीति भरे उर भीतर है पर बोलन से अति वो सकुचाती।


बात करे कुछ ना हमसे पर होंठन से मृदु है मुसकाती।


देह कपास लगे अति शोभित नैनन कोटि मनोज लजाती।


घूँघट के पट झाँपि रही मुख चाल चले सबसे बलखाती।


 


अवनीश त्रिवेदी 'अभय'


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511