सुनीता असीम

वो चाँद प्यार बड़ा चाँदनी से करता है।


न उतना आदमी भी ज़िन्दगी से करता है।


*****


घड़ी घड़ी मैं तुझे माँगता था दिलबर।


मगर तू इश्क बड़ी सादगी से करता है।


*****


कि कल तलक जिसे परवाह भी नहीं थी मेरी।


दिया सदा वो मुझे शायरी से करता है।


******


किया करे था खुशी से कभी मेरी खातिर।


वो मेजबानी मेरी आजिज़ी से करता है।


******


मुझे जो देख गया भूल नाम जाने का।


वो याद भी मुझे तो दिल्लगी से करता है।


******


सुनीता असीम


 


१६/७/२०२०


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511