सत्यप्रकाश पाण्डेय

मिले सत्य को करुणा प्यार..


 


तुम जग का आधार किशोरी


स्वयं श्याम का तुम ही सहारा


जग तृष्णा से व्याकुल मन का


श्रीराधे तुम बिन कौंन हमारा


 


जो आतातायी हते माधव ने


तेरी प्रेरणा से मिला उन्हें बल


बृजरज का कण कण पावन


वह भी ठकुराइन तेरा संबल


 


जीव जगत को वात्सल्यमयी


सन्तति सम रखती हो दुलार


हे आराध्या माँ बरसाने वाली


मिले सत्य को करुणा प्यार।


 


सत्यप्रकाश पाण्डेय


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...