शिवानी मिश्रा

समय नही होता,याद करने का,


वक़्त बेवक़्त ही याद कर लिया करो।


व्यस्तता के दौर में,


अपनो को भी जान लिया करो।


कोई दूर है,कोई पास है,


अपनो में भी कोई खास है,


उस अपने के हालातों को भी जान लिया करो।


जीवन है तो सम्बन्ध है,


उन सम्बन्धों को भी


खास बना लिया करो।


जमाने गये, जरूरत पड़ने पर


अपनों के काम आने के,


आज अपने ही गैर, 


गैर ही अपने काम आने लगे।


वक़्त के साथ सब कुछ बदलता है,


सुध कर लो,उस पल की


जब कुछ ख़ास याद आने लगे।


 


शिवानी मिश्रा


(प्रयागराज)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511