डॉ बीके शर्मा 

वक्त के हाथों में तकदीर तो देखो


**************************


 


हाथों की मिटती लकीर तो देखो 


वक्त के हाथों में तकदीर तो देखो 


 


भूलकर मंजर जब हम चलने लगे 


पैरों को जकड़ती जंजीर तो देखो


 


जख्म ताजा मेरे और भरे भी नहीं 


कि सीने में उतरता तीर तो देखो 


 


भुला दी हमने याद जिनकी जिगर से 


उस बेरहमी को फिर करीब तो देखो 


 


मौत कि हमने उनसे की थी गुजारिश 


ना मिली रहमत में कोई फकीर तो देखो 


 


डॉ बीके शर्मा 


उच्चैन भरतपुर राजस्थान


9828863402


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511