डॉ0 निर्मला शर्मा 

शिक्षा


शिक्षा की हम अलख जगायें,


ज्ञान को इस जग में फैलायें।


 


हर घर रोशन हो विद्या से,


अज्ञान का तिमिर मिटे जहाँ से,


शिक्षा को हथियार बनायें।


शिक्षा की--------------------।


 


जीवन को सार्थक बनायें,


विज्ञान बोध साहित्य रचायें,


शिक्षा अक्षर ज्योति जलायें।


शिक्षा की---------------------।


 


शिक्षा से उन्नति द्वार को खोलें,


जीवन पथ की बाधाएँ तोड़ें,


सभ्यता, संस्कारों की नींव को डालें।


शिक्षा की----------------------।


 


बालक-बालिका का भेद मिटायें,


समाज मे समान अधिकार दिलायें,


शिक्षा को निज कर्तव्य बनायें।


शिक्षा की-----------------------।


 


डॉ0 निर्मला शर्मा 


दौसा राजस्थान


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...