संदीप कुमार विश्नोई

पहन मुखौटा देखो , करते हैं बात कुछ , 


ये नकाब इनके तो , मुख से उतारिए। 


 


राम नाम जपते हैं , मन में छुपा है पाप , 


हाथ में उठा के डंडा , इनको सुधारिए। 


 


खा गए हैं संस्कार , भारत के ढोंगी सारे , 


नव्य पीढ़ी के लिए भी , कुछ तो विचारिए। 


 


जाया मत करो इन , ढोंगियों के पास कोई , 


इनके इमान को जी , आप ललकारिए। 


 


संदीप कुमार विश्नोई दुतारांवाली तह0 अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...